
पालघर की तीन नगरपंचायतो में बजा चुनाव का बिगुल
पालघर की तीन नगरपंचायतो में बजा चुनाव का बिगुल
नगरपंचायतों का चुनाव कार्यक्रम राज्य चुनाव आयोग ने घोषित कर दिया है। नगरपंचायत के चुनाव के लिए 21 दिसंबर को वोटिंग होगी। जबकि 22 दिसंबर को काउंटिंग होगी। इसके लिए नगरपंचायत क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है। पालघर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि तलासरी,विक्रमगढ़,मोखाड़ा नगर पंचायत की 17 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 1 से 7 दिसंबर के दौरान नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। 4 और 5 दिसंबर को छुट्टी होने की वजह से नामांकन नहीं किया जा सकता है। नामांकन की छंटाई 8 दिसंबर को होगी और चुनाव से उम्मीदवार 13 दिसंबर तक चुनाव से अपना नाम वापस ले सकते है। मतदान 21 दिसंबर की सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक होगा।जबकि 22 दिसंबर की सुबह 10 बजे से काउंटिंग होगी।
तीनों नगरपंचायतो में आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को नामांकन के साथ जाति प्रमाण पत्र भी पेश करना आवश्यक है। साथ ही कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा तय किए गए नियमों व आवश्यक उपायों पर अमल करते हुए चुनाव कार्यक्रम सम्पन्न होगा।