Breaking News

मालामाल हुई ग्रामपंचायत

मालामाल हुई ग्रामपंचायत

गांवों में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए ग्रामपंचायतो को दी गई 144 करोड़ 89 लाख 28 हजार की निधि


पालघर के विकास के लिए 15 वें केंद्रीय वित्त आयोग की अनुशंसा पर जिले की 473 ग्राम पंचायतों को कुल 144 करोड़ 89 लाख 28 हजार की निधि का आवंटन किया गया है। जिससे गांवों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा। एक अधिकारी ने कहा कि इस निधि का उपयोग गांवों में स्वच्छता, जल आपूर्ति, जल निकासी, कुपोषण निवारण, एलईडी स्ट्रीट लाइट, उच्च वाईफाई सेवाओं के प्रावधान, सार्वजनिक पुस्तकालयों, पार्कों, खेल के मैदानों, बिजली, पानी,आदि की बेहतर व्यवस्था करने के लिए किया जाएगा। वसई तालुका की ग्राम पंचायतों को कुल 48 लाख 56 हजार 648 रुपये की राशि मिली है।
पालघर तालुका में 133 ग्राम पंचायतों में कुल 4 करोड़ 29 लाख 91 हजार 704 रुपये का वितरण किया गया है।
 दहानू तालुका की ग्राम पंचायतों को कुल 3 करोड़ 22 लाख 37 हजार 228 रुपये का वितरण किया गया है। तलासरी तालुका में 21 ग्राम पंचायतों को कुल 1 करोड़ 20लाख 19हजार 392 रुपये का वितरण किया गया। वाडा तालुका की ग्राम पंचायतों को कुल 1 करोड़ 56 लाख 54 हजार 388 रुपये की राशि दी गई है। विक्रमगढ़ तालुका में 42 ग्राम पंचायतों में कुल 1 करोड़ 23 लाख 23 हजार रुपये का वितरण किया गया है। जव्हार तालुका की 50 ग्राम पंचायतों 1करोड़ 24लाख 62हजार 680 रुपये दिए गए। मोखाड़ा तालुका की 27 ग्राम पंचायतों को कुल 74 लाख 88 हजार 608 रुपये की राशि दी गई है।


Most Popular News of this Week