Breaking News

एक्शन में पालघर का स्वास्थ्य विभाग

एक्शन में पालघर का स्वास्थ्य विभाग

निजी अस्पताल अब नहीं वसूल पाएंगे मनमाने चार्ज, रेट कार्ड लगाना हुआ अनिवार्य

पकड़े गए तो कार्रवाई तय

पालघर : जिले के ग्रामीण भागों में निजी अस्पताल मरीज या उनके परिजनों ने मनमानी फीस नहीं वसूल सकेंगे। अब निजी अस्पतालों पर पालघर का स्वास्थ्य विभाग शिकंजा कसने जा रहा है। पालघर जिले के ग्रामीण इलाकों में कुछ निजी अस्पतालों और डॉक्टरों के मरीजों से मनमाना चार्ज वसूले जाने की शिकायत मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दयानंद सूर्यवंशी ने निजी अस्पतालों व डॉक्टरों को अस्पतालों के बाहर सरकार द्वारा तय किये गए रेट चार्ज का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है। बोर्ड को अस्पताल के ठीक सामने लगाना होगा। जिसमें डॉक्टर की फीस के साथ-साथ ऑपरेशन रूम, सर्जरी शुल्क,बेड चार्ज सहित अन्य चार्जों को मराठी भाषा में लिखना अनिवार्य होगा। स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की लोगों ने सराहना करते हुए कहा कि इससे आदिवासियों और गरीबो को बड़ी राहत मिलेगी। डॉक्टर दयानंद सूर्यवंशी ने कहा कि प्रारंभिक चरण में इस आदेश को जारी करने के बाद, तालुका चिकित्सा अधिकारी को इस बात की जांच के आदेश दिए गए है,कि निजी अस्पतालों के बाहर चार्ज के बोर्ड लगाए गए है या नही। जिन अस्पतालों के बाहर बोर्ड नही लगाए गए उन्हें पहली बार चेतावनी दी जाएगी। दुबारा नियमों के उल्लंघन पर उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बतादे कि डॉक्टरों के ज्यादा चार्ज वसूले जाने की शिकायत पालघर नागरिक कृती समिति ने की थी।


ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए बोर्ड लगाने के आदेश दिए गए है। इसका सख्ती से पालन करवाया जाएगा। इससे लोगों को राहत तो मिलेगी ही वह जागरूक भी होंगे। : -  ज्ञानेश्वर सांबरे, उपाध्यक्ष एवं सभापति,स्वास्थ्य समिति, जिला परिषद पालघर


Most Popular News of this Week