
तीन करोड़ का बकाया कर न भरने पर फैक्ट्री मालिक पर केस दर्ज
तीन करोड़ का बकाया कर न भरने पर फैक्ट्री मालिक पर केस दर्ज
वाडा तालुका के चेंदवली (कांबारे) में स्थित मेटालॉजिकल एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक विनोद कोठारी के खिलाफ तीन करोड़ से ज्यादा का बकाया ब्रिक्री कर न भरने पर वाड़ा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार कंपनी मालिक विनोद कोठारी पर 2009-10 से 2017-18 तक 10 साल की अवधि के लिए 3 करोड़ 37 लाख 8 हजार 154 रुपये का बिक्री कर न भरने का आरोप है। कोठारी को टैक्स चुकाने के कई मौके दिए गए, लेकिन इसके बाद भी जब कोठारी ने कर नही भरा तो उनके खिलाफ वाडा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर उनके बैंक खातों से लेन देन करने पर रोक लगा दी गई। वरिष्ठ पुलिस दशरथ पाटील ने बताया कि राज्य कर निरीक्षक की शिकायत पर केस दर्ज कर विनोद कोठरी के बैंक खातों को भी सील कर दिया गया है।