कुबेर शॉपिंग सेंटर में लगी आग
पालघर के मुख्य बाजार इलाके में स्थित कुबेर शॉपिंग सेंटर में सोमवार सुबह 9 बजे के करीब भीषण आग लग गई। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुँची अग्निशमन दल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन इस दौरान कपड़े और जूते की दो दुकान जलकर पूरी तरह खाक हो गई। बताया जा रहा है,कि आग शॉट सर्किट से लगी। गनीमत रही कि आग के बढ़ने से पहले से उस पर काबू पा किया गया। नही तो शॉपिंग सेंटर में भारी नुकसान हो सकता था। फिलहाल पालघर पुलिस दुकानों में आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है।