पालघर
एनसीपी और सीपीएम में बड़ी फुट, सीएम उद्धव ठाकरे की नीतियों से प्रभावित होकर एनसीपी के पूर्व तालुका अध्यक्ष समर्थकों सहित शिवसेना में शामिल
एनसीपी और सीपीएम में बड़ी फुट, सीएम उद्धव ठाकरे की नीतियों से प्रभावित होकर एनसीपी के पूर्व तालुका अध्यक्ष समर्थकों सहित शिवसेना में शामिल
तलासरी तालुका में एनसीपी और सीपीएम को बड़ा झटका लगा है। दोनों पार्टियों के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सीएम उद्धव ठाकरे की नीतियों से प्रभावित होकर शिवसेना में प्रवेश कर लिया है। जिसमें एनसीपी के पूर्व तालुका अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजाराम ओझरे के बेटे सुधीर ओझरे भी शामिल है। जिन्होंने शिवसेना के संपर्क प्रमुख रविंद्र फाटक की मौजूदगी में रविवार को समर्थकों सहित शिवसेना में प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं की जमीन पर मेहनत का ही नतीजा है,कि आज पालघर जिला पार्टी का सुरक्षित गढ़ है। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वह सीएम उद्धव ठाकरे की जन कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर तक ले जाये। जिससे किसानों और आदिवासियों को इसका पूरा लाभ मिले। शिवसेना में शामिल हो रहे लोगों का स्वागत करते हुए पालघर के विधायक श्रीनिवास वनगा ने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा लगातार जनहित में उठाये जा रहे कदमों से प्रभावित होकर सीपीएम और एनसीपी के करीब 500 कार्यकर्ताओं ने शिवसेना में प्रवेश किया। इस अवसर सांसद राजेन्द्र गावित,जि.प.अध्यक्षा वैदेही वाढाण जिला प्रमुख वसंत चव्हाण आदि मौजूद रहे।