पालघर
आदिवासियों की वर्षो पुरानी मांग पूरी,5 एकड़ में बनेगा बिरसा मुंडा आदिवासी भवन
आदिवासियों की वर्षो पुरानी मांग पूरी,5 एकड़ में बनेगा बिरसा मुंडा आदिवासी भवन
पालघर में 15 एकड़ में बनेगा मेडिकल कॉलेज
आदिवासियों और महिलाओं ने महाविकास आघाड़ी सरकार का जताया आभार
पालघर में 15 एकड़ में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए सिडको ने जमीन का आवंटन कर दिया है। पालघर के सांसद राजेन्द्र गावित ने मेडिकल कॉलेज और नर्सिग कॉलेज बनाने के लिए सिडको से 25 एकड़ जगह की मांग की थी। सिडको ने उनकी मांग को मानते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए 15 एकड़ जमीन के आवंटन को अपनी मंजूरी दे दी है। नर्सिग कॉलेज पर फिलहाल आगे विचार किया जाएगा। सिडको के उपाध्यक्ष कैलाश शिंदे ने जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न मांगों को लेकर भू आवंटन को स्वीकृति दी। इस दौरान महिला अस्पताल के लिए 5 एकड़ जमीन और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक न्याय भवन के लिए 5 एकड़ जमीन के आवंटन को मंजूरी दी गई। इस दौरान आदिवासियों की वर्षो पुरानी मांग को मानते हुए महान क्रांतिकारी वीर बिरसा मुंडा के नाम पर आदिवासी भवन के निर्माण लिए 5 एकड़ जमीन की मंजूरी दी गई है। जिसकाआदिवासी एकता परिषद, भूमिसेना, कष्टकरी संघटन,मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने स्वागत किया है।
वही महिला भवन के लिए 5 एकड़ भूमि स्वीकृत की गई। इसके लिए विभिन्न महिला संगठनों ने महाविकास आघाड़ी सरकार का आभार जताया। जिले में भव्य डाक विभाग भवन बनाने के लिए सिडको ने आधा एकड़ भूमि स्वीकृत की है। पालघर जिले की 112 किमी की समुद्री सीमा है। और यहां बड़ी संख्या में मछुवारे रहते है। जिसे देखते हुए सिडको ने 10 एकड़ जमीन के आवंटन को मंजूरी दी है। जिसमे मछुवारों के लिए समुद्री संसोधन केंद्र बना कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।