
दो पुलिस अधिकारियों का एसपी ने किया तबादला
दो पुलिस अधिकारियों का एसपी ने किया तबादला
पालघर के मोखाडा पुलिस थाने में तैनात दो पुलिस उपनिरीक्षकों का पुलिस अधीक्षक दत्तात्रय शिंदे ने तबादला कर दिया है। मामले की जानकारी पुलिस के प्रवक्ता सचिन नवाड़कर ने शनिवार को दी है। दोनों पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध जनप्रतिनिधियों और लोगों की कई शिकायते थी। और इन पर लगातार भष्ट्राचार में लिप्त होने के आरोप लग रहे थे। पुलिस उपनिरीक्षक गणेश तारगे को जिला विशेष शाखा में और उपनिरीक्षक मंगेश मुंढे को केलवा सागरी पुलिस थाने में भेजा गया है। दोनों अधिकारियों के विरुद्ध लगे आरोप की जांच आर्थिक अपराध शाखा पालघर के पुलिस उपाधीक्षक कलगोंडा हेगाजे को सौपी गई है।