Breaking News

कोरोना महामारी में माता-पिता गवाने वाले बच्चों को पालक मंत्री ने सौपी 5-5 लाख की मदद

कोरोना महामारी में माता-पिता गवाने वाले बच्चों को पालक मंत्री ने सौपी 5-5 लाख की मदद

पालघर के पालक मंत्री दादा जी भूसे ने कोविड-19 में माता-पिता दोनों को खो देने वाले 12 बच्चों को 5 लाख रुपये की मदद का प्रमाण पत्र गुरुवार को सौंपा है। यह 5 लाख रुपये जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी पालघर एवं बच्चे के संयुक्त खाते में जमा कर दी गयी है। 21 वर्ष के होने के बाद बच्चे इन पैसे को निकाल सकते है। बच्चो के संयुक्त खाते में कुल 15 लाख रुपये जमा किए जाएंगे, जो कि राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपये और केंद्र सरकार की ओर से 10 लाख रुपये है। पालक मंत्री दादाजी भूसे ने यह भी कहा कि 18 वर्ष की आयु तक माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की बाल देखभाल योजना के तहत उन्हें 1100 रुपये प्रति माह दिया जा रहा है। दादाजी भूसे ने अधिकारियों को जिले के अनाथ बच्चों और विधवाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पालक मंत्री दादाजी भूसे ने कहा कि राज्य सरकार अनाथ बच्चों और विधवाओं की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगी।  इस अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन समिति सभागृह में बैठक की गई। जिसमे सांसद राजेंद्र गावित, विधायक श्रीनिवास वनगा सुनील भुसारा, रवींद्र फाटक कलेक्टर माणिक गुरसल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धराम सलीमठ, पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे, जिला एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी मल्लीनाथ आदि उपस्थित थे।


Most Popular News of this Week