Breaking News

कोरोना टीकारण का सौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाली ग्रामपंचायतो को उद्धव सरकार करेगी मालामाल, जिले के लिए 405.24 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को मंजूरी दी है।

कोरोना टीकारण का सौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाली ग्रामपंचायतो को उद्धव सरकार करेगी मालामाल, जिले के लिए 405.24 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को मंजूरी दी है।

सरकार ने अब कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान देने वाली ग्रामपंचायतो को भी प्रोत्साहित करने का कदम उठाया है। इसी के तहत कोरोना महामारी के खिलाफ 31 दिसंबर तक 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने करने वाली पालघर की ग्रामपंचायतो को अतिरिक्त निधि देने का फैसला किया गया है। उक्त फैसला पालक मंत्री दादा भुसे की अध्यक्षता में पालघर जिला मुख्यालय में बृहस्पतिवार को हुई जिला योजना समिति की बैठक में लिया गया। यह जानकारी जिलाधिकारी डॉ मानिक गुरसल ने शुक्रवार को दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रोत्साहन के रूप में, 31 दिसंबर तक 100 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करने वाली ग्राम पंचायतों को जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त निधि आवंटित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला योजना समिति की बैठक में जिले में 2021-22 की अवधि के लिए 405.24 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को मंजूरी दी है।


Most Popular News of this Week