
माता की चौकी में गूंजे जयकारे
बोईसर में राईट वे सोशल फाउंडेशन की ओर से माता की चौकी का भव्य आयोजन उत्साह व उल्लास के साथ किया गया। माँ की ज्योत प्रज्जवलित करने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। भजन गायन पंकज पाल की मण्डली ने किया।भजनों की गंगा जिसमे श्रोता बहते ही चले गए व बीच-बीच में नृत्य नाटिका का आनंद भी भक्त उठाते जा रहे थे। राईट वे सोशल फाउंडेशन की अध्यक्षा सपना पाठक सचिव विकास तिवारी राज किशोर राय राम प्रभात दुबे, आकाश तिवारी,शानू तिवारी आदि मौजूद रहे।