Breaking News

लुटेरों को पुलिस हिरासत में भेजा गया

लुटेरों को पुलिस हिरासत में भेजा गया




पालघर के मोखाडा इलाके में ग्रामीणों से लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किये गए चार आरोपियो को पुलिस ने न्यायालय के सामने पेश किया। जिन्हें न्यायालय ने 20 नवम्बर तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए गुरुवार को मोखाडा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश गवई ने बताया कि घटना गेम्याची मेट गांव में 12 नवम्बर की रात को हुई। उन्होंने कहा कि आरोपी वामन गवरी, रजनी बुधर, अविनाश भोए और नागेश धोंडमारे ने खुद को गौरक्षक बताते हुए मवेशी खरीदकर लौट रहे ग्रामीणों से 20,000 रुपये लूट लिए। शिकायत मिलने के बाद लूट का केस दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि इनका एक अन्य साथी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।


Most Popular News of this Week