
पालघर
बुलेट ट्रेन परियोजना में जमीन देने वालों को अब मिलेगा बोनस,जिलाधिकारी के प्रस्ताव को पीएमओ ने दी मंजूरी
बुलेट ट्रेन परियोजना में जमीन देने वालों को अब मिलेगा बोनस,जिलाधिकारी के प्रस्ताव को पीएमओ ने दी मंजूरी
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के कार्य में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त मुआवजे के भुगतान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ माणिक गुरसल ने पीएमओ को सुझाव दिया था कि परियोजना के लिए सहमति देने वालों को मुआवजे के अलावा 25 प्रतिशत अतिरिक्त राशि का भुगतान किया जाना चाहिए। इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री कार्यालय ने दो सप्ताह के भीतर स्वीकार कर लिया। जिलाधिकारी कार्यालय को इस संबंध में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड' (एनएचएसआरसीएल) एक पत्र भी भेजा है । पत्र में कहा गया है कि मुआवजे पर सहमति बोनस के रूप में 25 प्रतिशत अतिरिक्त राशि के भुगतान के प्रस्ताव की समीक्षा की गई और सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित किया गया।