
पालघर
पालघर पुलिस ने चलाया ऑपरेशन 'ऑलआउट' 90 वाहनों चालकों पर कार्यवाही
पालघर पुलिस ने चलाया ऑपरेशन 'ऑलआउट' 90 वाहनों चालकों पर कार्यवाही
पालघर पुलिस ने शनिवार रात से रविवार सुबह के बीच ऑपरेशन ऑलआउट चलाकर कई वाहन चालकों पर कार्यवाही कर हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की जांच की। पुलिस द्वारा चलाए गए अपराध रोधी अभियान के दौरान हिस्ट्रीशीटर सहित 100 से ज्यादा बदमाशों की जांच की गई है। यह जानकारी पुलिस के प्रवक्ता सचिन नवाड़कर ने सोमवार को दी है। नवाड़कर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे के मार्गदर्शन में 38 पुलिस अधिकारियों और 213 पुलिस कर्मचारियों ने 16 पुलिस थाना क्षेत्रों के 28 जगहों पर नाकाबंदी की। कार्यवाही के दौरान नियमों की अवहेलना करने वाले 90 से ज्यादा वाहन चालकों से 22500 रुपये का दंड भी वसूला गया।