
पालघर
भगिनी समाज स्कूल के शिक्षक दर्शन भंडारे को राज्यस्तरीय पुरस्कार किया गया सम्मानित
भगिनी समाज स्कूल के शिक्षक दर्शन भंडारे को राज्यस्तरीय पुरस्कार किया गया सम्मानित
पालघर.महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा विभाग की मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने भगिनी समाज स्कूल में कार्यरत शिक्षक दर्शन भंडारे को राज्य स्तरीय पुरुस्कार से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार एस. आर.दलवी फाउंडेशन की ओर से शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए शिक्षकों को दिया जाता है। शिक्षक दर्शन भंडारे का पर्यावरण हितैषी नाटक 'होली आली रे, होली' मुंबई ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित किया गया था। कई और चर्चाओं में भी रहे। इस अवसर पर रणजीत सिंह डिसले, डॉ.राधाकृष्ण पिल्लई , प्रमोद शिंदे,आशीष जलानी व एस .आर. दलवी फाउंडेशन की संस्थापक सीता दलवी व रामचंद्र दलवी आदि मौजूद रहे। बतादे कि पालघर शहर में मराठी माध्यम का भगिनी समाज स्कूल एक उद्यमी स्कूल के रूप में जाना जाने लगा है।