
पालघर में भगवान बिरसा मुंडा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
पालघर में भगवान बिरसा मुंडा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
पालघर के कई इलाकों में हर्षोल्लास से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई। मनोर इलाके में स्थित बिरसा मुंडा चौक पर आदिवासी एकता मित्र मंडल ने पूजन कर पारंपरिक नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके उपरांत आदिवासियों के पारंपरिक नृत्य तारपा ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। कार्यक्रम में महाराष्ट्र राज्य के जनजाति सलाहकार समिति के सदस्य मिलिंद थत्ते,संतोष जनाठे सहित संतोष हड़बाल और आस-पास के बड़ी संख्या आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे । भगवान बिरसा मुंडा के जीवन चरित्र पर वक्ताओं ने विचार रखते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया।