Breaking News

मनसे की नई कार्यकारणी घोषित,तेज तर्रार युवा नेता भावेश चुरी की लोकसभा अध्यक्ष पद पर नियुक्ति

मनसे की नई कार्यकारणी घोषित,तेज तर्रार युवा नेता भावेश चुरी की लोकसभा अध्यक्ष पद पर नियुक्ति

मनसे की पालघर जिले के लिए नई कार्यकरणी घोषित की गई है। जिसमें मनसे के विभिन्न पदों पर रहे तेज तर्रार युवा नेता भावेश चुरी की लोकसभा (बोईसर-विक्रमगढ़ विधानसभा) अध्यक्ष पद पर नियुक्त की गई है। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के पुराने वफ़ादार भावेश चुरी की नियुक्ति के बाद उनके समर्थकों जश्न का माहौल है। भावेश चुरी ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि वह मनसे के संघठन को ग्रामीणों और आदिवासियों के बीच जाकर मजबूत करेंगे। चुरी ने कहा कि वरिष्ठ पार्टी नेताओं के आदेश पर जल्द ही पार्टी से नये लोगों को जोड़ने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा। उल्लेखनीय है,कि मनसे के पालघर और ठाणे के जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने भावेश चुरी को पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया है। भावेश चुरी की युवाओं में पकड़ को देखते हुए मनसे को आगामी चुनाव में इसका फायदा मिलना तय है।


Most Popular News of this Week