
पालघर
पालघर के आशेरी किले पर पर्यटकों के जाने पर लगी पाबंदी से आदिवासियों का रोजगार हुआ प्रभावित
पालघर के आशेरी किले पर पर्यटकों के जाने पर लगी पाबंदी से आदिवासियों का रोजगार हुआ प्रभावित
कोरोना संक्रमण की दर कम होने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन के तहत देश मे पर्यटक स्थल सैलानियों के लिए खोल दिए गए। लेकिन पालघर में अभी भी
ऐतिहासिक आशेरी किले पर पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित होने से इसका असर स्थानीय आदिवासियों की रोजी रोटी पर पड़ रहा है। जिससे जिन लोगों का रोजगार यहां आने वाले पर्यटकों से चलता था। ऐसे लोगों के तो रोटी के लाले पड़े हैं। पालघर जिले में 1680 फीट की ऊंचाई पर स्थित आशेरी एक प्रसिद्ध किला है। यहां के आस-पास गांवों में बड़ी संख्या में आदिवासी रहते है।किले से शानदार दृश्य होने के कारण यह पर्वतारोहियों और पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। लेकिन कोरोना बढ़ते संक्रमण के बाद यह पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। स्थानीय निवासी मोहन राबत ने कहा कि जिस प्रकार राज्य और जिले के पर्यटन स्थलों पर से लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है, उसी प्रकार आशेरी किले पर लगे प्रतिबंध को भी हटाया जाय।
"कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद गाइडलाइन के तहत सभी पर्यटक स्थल खोल दिये गए है। जानकारी लेकर आशेरी किले पर से प्रतिबंध हटाया जाएगा" : - डॉ.किरण महाजन, उप जिलाधिकारी, पालघर