
कंगना रनौत के ‘भीख में मिली आजादी’ वाले बयान पर भड़की शिवसेना, पालघर पुलिस से कार्यवाही की मांग
कंगना रनौत के ‘भीख में मिली आजादी’ वाले बयान पर भड़की शिवसेना, पालघर पुलिस से कार्यवाही की मांग
एक टीवी चैनल में अभिनेत्री कंगना रनौत के भारत की आजादी को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर शिवसेना भड़क गई है। पालघर लोकसभा क्षेत्र के शिवसेना के सह संयोजक केदार काले ने पुलिस को शिकायत देते हुए मांग की है, कंगना पर केस दर्ज कर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। काले ने कहा कि कंगना ने सारी सीमाओं को पार करते हुए हमारे आजादी के नायकों का अपमान किया है। उनका पद्म श्री पुरस्कार भी वापस ले लेना चाहिए। पालघर नगर परिषद के शिवसेना के गटनेता कैलास म्हात्रे ,नगरसेविका व शहर संघटक अनुजा तरे, नगरसेवक रविंद्र म्हात्रे ,नगरसेवक अमोल पाटील, नगरसेविका ॲड प्रियंका म्हात्रे , नगरसेविका चेतना गायकवाड आदि मौजूद रहे। दरसल कंगना ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि भारत को 1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और हमे '' असली आजादी 2014 में मिली। कंगना के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस बयान को देते हुए कंगना ने ये भी कहा था कि उन पर अब तक कई सारे केस हुए हैं इस बयान के बाद भी उन पर केस हो सकते हैं।