Breaking News

विरार में दर्दनाक घटना,बेटे के आत्महत्या के बाद पिता ने भी की खुदकुशी

विरार में दर्दनाक घटना,बेटे के आत्महत्या के बाद पिता ने भी की खुदकुशी


विरार पूर्व के मनवेलपाड़ा क्षेत्र में  एक दर्दनाक घटना हुई है।यहां एक 21 वर्षीय युवक की आत्महत्या के बाद गुरुवार को उसके पिता ने भी फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली। विरार पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी धारा 174 के तहत केस दर्ज किया है। और आगे की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार ,किशोर लक्ष्मण पवार (43),चेतन आपरमेंट,मनवेल पाडा विरार पूर्व में रहता था।पुलिस ने बताया कि किशोर की नौकरी चली गयी थी,और एक माह पूर्व किशोर के लड़के गणेश (21) ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद किशोर डिप्रेशन में आकर हद से ज्यादा शराब पीने लगा। गुरुवार को किशोर शराब के नशे में आकर मुख्य दरवाजा बंद करके किचन में लगे सीलिंग पंखे में साड़ी की सहायता से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की तहकीकात में पुलिस जुट गई है।


Most Popular News of this Week