पालघर : महाराष्ट्र में भले ही गोहत्या पर प्रतिबंध लगा दिया गया हो, लेकिन जमीनी सच्चाई किसी छिपी नही है। पिछले कुछ वर्षों से लगातार वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गो हत्या के आरोप लगते रहे है। गो हत्या के विरोध में शुक्रवार को हिंदू संघठनो ने एक विशाल रैली निकाल प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। यह रैली विरार के होटल आरजे नाका से शुरू होकर वसई-विरार शहर महानगरपालिका के पास जाकर समाप्त हुई। अखिल भारतीय गोवंश रक्षा और संवर्धन परिषद, बजरंग दल, हिंदू गोवंश रक्षा समिति, हिंदू युवा वाहिनी, गायत्री परिवार ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, विराट हिंदुस्तान संगम और हिंदू जनजागृति समिति जैसे हिंदू संगठनों और मानद पशु कल्याण अधिकारियों ने गौ हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर मनपा पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि अधिकारियों की उदासीनता से गौ हत्या को बढ़ावा मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गौ हत्या के खिलाफ पिछले 5 सालो में 60 से ज्यादा शिकायते दर्ज करवाई गई है। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नही की गई है। गौ प्रेमियों ने आरोप लगाया कि मांस की बिक्री के लिए लाइसेंस जारी करते समय आवश्यक दिशा-निर्देशों को पूरा किए बिना लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। जिससे इसकी आड़ में गौ हत्या को बढ़ावा मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने मांग कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जायें।