Breaking News

शिवसेना ने गोखिवरे में की क़ब्रिस्तान-दफनभूमि बनाने की मांग

शिवसेना ने गोखिवरे में की क़ब्रिस्तान-दफनभूमि बनाने की मांग

वसई। वसई-विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र के ग्राम मौजे गोखीवरे में शासकीय आरक्षित गुरचरण भूमि पर मुसलमानों कब्रिस्तान एवं ईसाइयों के लिए दफनभूमि निर्माण को लेकर शिवसेना वसई विरार क्षेत्रप्रमुख (अल्पसंख्यक विभाग) सलीम आर खान ने आयुक्त गंगाधरन डी. को ज्ञापन सौंप मांग की है. उन्होंने आयुक्त को पत्र लिखते हुए कहा है कि आपसे अनुरोध है कि विरार नगर निगम क्षेत्र के ग्राम मौजे गोखीवरे में सर्वे संख्या 233 पर सरकारी आरक्षित गुरचरण भूमि पर मुसलमानों के लिए क़ब्रिस्तान और ईसाइयों के लिए एक दफनभूमि का निर्माण करें। वसई विरार शहर में वर्षों से मुस्लिम और ईसाई समुदायों के कई नागरिक बसे हुए हैं। क्षेत्र में कब्रिस्तान नहीं होने से बड़ी संख्या में मुस्लिम और ईसाई पीड़ित हैं। यहां के मुस्लिम और ईसाई समुदाय को अपने रिश्तेदारों के शवों को दफनाने के लिए मुंबई, ठाणे और अन्य जगहों पर ले जाना पड़ता है। इसमें बहुत समय और पैसा खर्च होता है।  हालांकि ग्राम मौजे गोखीवरे में सर्वे संख्या 233 पर सरकारी आरक्षित गुरचरण भूमि पर मुसलमानों के लिए कब्रिस्तान और ईसाइयों के लिए दफनभूमि बनाने की तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.


Most Popular News of this Week