Breaking News

पालघर में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्यवाही,रिश्वत लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़े पशुसंवर्धन अधिकारी

पालघर में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्यवाही,रिश्वत लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़े पशुसंवर्धन अधिकारी

पालघर में भष्ट्राचार के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्यवाही की है। एक शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर एसीबी ने जिला पशुसंवर्धन अधिकारी डाॅ.संजीत भागुराम धामणकर को अपने ही विभाग के पशु चिकित्सा अधिकारी से रिश्वत लेते दबोच लिया। पालघर एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता और पशु चिकित्सा अधिकारी का ट्रांसफर हो गया था। लेकिन पशुसंवर्धन अधिकारी डाॅ.संजीत भागुराम धामणकर कार्यमुक्त करने के बदले उनसे 20 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक नवनाथ जगताप के मार्गदर्शन में जाल बिछाया गया और शुक्रवार शाम 

आरोपी डाॅ.संजीत भागुराम धामणकर को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर किया गया। मामले की जांच जारी है। कार्यवाही में पुलिस निरीक्षक स्वपन बिश्वास,नितीन पागधरे,संजय सुतार,दीपक सुमडा,नवनाथ भगत, विलास भोये,अमित चव्हाण, निशिगंधा मांजरेकर,स्वाती तारवी,श्रद्धा जाधव,सखाराम दोडे की टीम ने भाग लिया।


Most Popular News of this Week