Breaking News

नशे की लत ; 9 महीनों में 613 आरोपी गिरफ्तार

नशे की लत ; 9 महीनों में 613 आरोपी गिरफ्तार

विरार ; वसई विरार भी हैं नशे की लत , पिछले नौ महीनों में कुल 517 मामले दर्ज किए गए हैं और 613 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि ड्रग विरोधी कार्रवाई से जुड़ा आर्यन खान मामला इस समय पूरे महाराष्ट्र में छाया हुआ है।  इसके बाद यह बात सामने आई है कि मुंबई में ड्रग्स की बिक्री और खपत हो रही है। दूसरी ओर, मुंबई के पास मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट की सीमा के भीतर भी, यह स्पष्ट हो रहा है कि पिछले नौ महीनों में ड्रग विरोधी गतिविधियों के माध्यम से ड्रग्स का सेवन और बिक्री की जा रही है.  पिछले नौ महीनों में पुलिस आयुक्तालय के तहत विभिन्न थानों में कुल 517 मामले दर्ज किए गए हैं और कुल 613 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


Most Popular News of this Week