
पालघर
उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय ने पानी के टैंकरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय ने पानी के टैंकरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 अनाधिकृत टैंकरों के खिलाफ कार्रवाई
वसई। वसई में अवैध और अनधिकृत टैंकरों पर पानी के टैंकरों ने कार्रवाई तेज कर दी है. उप-क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा ऐसे कुल 20 टैंकरों पर कार्रवाई की गई है और उनसे कुल 90,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। ज्ञात हो कि वसई - विरार शहर में इस समय टैंकर की दहशत व्याप्त है. शहर में कई टैंकर अवैध हैं और यातायात नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं। साथ ही इनमें से कई की एक्सपायरी भी हो चुकी है। इससे हादसों की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले पांच साल में टैंकर से करीब 52 हादसे हो चुके हैं। इसके अलावा, पिछले दो सप्ताह में दो दुर्घटनाएं हुई हैं। इन दोनों हादसों में कुल 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इसलिए इन टैंकरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके लिए वसई के उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय ने ऐसे टैंकरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
परिवहन कार्यालय के अधिकारियों दशरथ वाघुले और प्रवीण बागड़े के मार्गदर्शन में निरीक्षकों मनीषा कोरे और कोलेकर और सहायक मोटर वाहन निरीक्षक किरण डोंगरे की एक टीम ने टैंकर के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इसमें टैंकर की स्थिति, फिटनेस, लीक हो या न हो, ऐसे बिना लाइसेंस वाले, बिना लाइसेंस वाले टैंकरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पिछले 8 दिनों में कुल 20 टैंकर जब्त किए गए हैं। साथ ही, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रवीण बागड़े ने कहा, इसके पास से कुल 90,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी।
इस मामले में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष मनोज ने उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को पत्र जारी कर अवैध टैंकर पर कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसके बाद प्रशासन अवैध टैंकर पर एक्शन लेते हुए कार्रवाई कर रही है. उन्होंने यह भी मांग की है कि इन टैंकर के समय में बदलाव करते हुए इन्हें रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक चलाने की अनुमति मिलें.