Breaking News

विधायक रविंद्र फाटक ने आयुक्त गंगाधरन डी से की मांग

विधायक रविंद्र फाटक ने आयुक्त गंगाधरन डी से की मांग


जल्द से जल्द नायगांव में लंबित विकास कार्यों को पूर्ण किया जाएं

वसई। वसई विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत नायगांव पूर्व क्षेत्र के लंबित विकास कार्यों को लेकर शिवसेना जनसंपर्क प्रमुख एवं विधायक रविंद्र फाटक ने मनपा आयुक्त गंगाधरन डी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने पुल, शौचालय, सड़क, अस्पताल, गटर, पानी आदि विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग की है.  जिसमें मुख्यतः नायगांव पूर्व क्षेत्र में सोपारा खाड़ी पर वाहन पुल का निर्माण लगभग 8 से 9 वर्षों से ठप है. इस काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके साथ ही नायगांव पूर्व रेलवे स्टेशन, गणेश नगर और हसोबा नगर क्षेत्र में जनता के लिए शौचालयों की मांग की है। नायगांव पूर्व के जूचंद्र से सोमेश्वर नगर क्षेत्र तक सड़क की तत्काल मरम्मत की जाए। उन्होंने नायगांव पूर्व क्षेत्र में वसई-विरार मनपा का अस्पताल बनने की मांग की है. जुचंद्र कब्रिस्तान से गिरिजा म्हात्रे क्षेत्र तक सीवरेज कार्य तत्काल पूर्ण किया जायें. नायगांव पूर्व क्षेत्र में पानी की किल्लत दिनों दिन बढ़ती जा रही है।  जिससे क्षेत्र के नागरिक परेशान हैं।  इस समस्या का समाधान होना चाहिए। वसई-विरार शहर मनपा के अतिक्रमण विभाग से 127 ठेका मजदूरों को पुन: नियोजित करने पर विचार किया जाए। विधायक फाटक ने इस पत्र के अनुसार आयुक्त से अनुरोध किया है कि उपरोक्त सभी कार्यों को सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए यथाशीघ्र किया जाना चाहिए।


Most Popular News of this Week