पालघर
मनपा करें इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग, कम होगा ईंधन खर्च
मनपा करें इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग, कम होगा ईंधन खर्च
नालासोपारा । वसई-विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत अब इलेक्ट्रिक बसें जल्द ही शहर की सड़कों पर दौड़ने वाली है। केंद्र सरकार ने इसके लिए 32 करोड़ का फंड जारी किया है। इससे पहले मनपा सीएनजी और कुछ इलेक्ट्रिक बसों की ख़रीदी करने जा रहा था लेकिन मंगलवार को मनपा आयुक्त ने सीएनजी बसों की ख़रीदी न कर उन्होंने सभी इलेक्ट्रिक बसों को लेने की घोषणा की है. लेकिन बहुजन विकास आघाड़ी के पूर्व नगरसेवक अरुण जाधव ने कहा कि यदि मनपा पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों/बसों की ख़रीददारी कर सकती है तो छोटे कामों के लिए अन्य वाहनों या लाइट वेहिकल की ख़रीदी क्यों नहीं कर सकती है. इससे मनपा के बजट पर कम भार पड़ेगा. इसके साथ ही इसमें लगने वाले वार्षिक मेंटेनेंस में भी बचत होगी. इस फ़ैसले से आने वाले दिनों में मनपा के आर्थिक बोझ पर असर देखने को मिलेगा. वहीं मनपा आयुक्त के फ़ैसले का वसईकरों ने स्वागत किया है