
करंट लगने से युवक की मौत
वसई ; वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक 20 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गयी है। पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के दिन चेतन गोपाल मीना (20) द्वारा शांतिनगर शॉप नं.09,वालीव तालाब क्षेत्र में पंखे में वायर लगाते वक्त लाइट का जोरदार करंट लग गया। आनन फानन में उसे वसई विरार शहर महानगरपालिका नालासोपारा पूर्व हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया,जहा डॉक्टरों ने मीना को मृत घोषित कर दी। पुलिस ने शवको पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा मामले में एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच में जुट गयी है।