
पालघर
हाइवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में 2 की मौत , 1 घायल
हाइवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में 2 की मौत , 1 घायल
वसई ; वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत मुंबई - अहमदाबाद महामार्ग रोड पर भीषण सड़क दुर्घटना में 2 लोगो की दर्दनाक मौत , जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने टैंकर चालक पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी है। पुलिस ने बताया कि 24 अक्टूबर की रात्रि लगभग 1,30 बजे के आसपास मुंबई - अहमदाबाद महामार्ग रोड,सातिवली ब्रिज के पास ,एक तेज रफ्तार टैंकर क्र.(एमएच 46/एच 4610) चालक द्वारा सड़क नियमों की अनदेखी करते हुए,रिक्शा क्र.(एमएच 46/एक्स 5869) को जोरदार ठोकर मारा,तभी आगे जा रही मोटरसाइकिल क्र.(एमएच 48/सीडी 7441 ) को जोरदार ठोकर मार,हादसे में अश्वनी उपाध्याय (46) की घटनास्थल पर मौत हो गयी,जबकि मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी वर्षा सुरेंद्रकुमार की भी मौत हो गयी, जबकि सुरेंद्रकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक,सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा हादसे में मामले टैंकर चालक के खिलाफ कलम 304 (अ) व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।