Breaking News

मनोज बारोट ने कौल सिटी नाले को लेकर आयुक्त को लिखा पत्र

मनोज बारोट ने कौल सिटी नाले को लेकर आयुक्त को लिखा पत्र

कहा- मनपा ने पीएमओ कार्यालय को किया गुमराह

वसई। वसई के कौल सिटी विस्तार में नाले खुला होने के कारण वहाँ के स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य और अन्य समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर वहाँ के नागरिक मनपा प्रशासन को शिकायत करता रहता था लेकिन मनपा प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा था. शिकायतकर्ता ने मनपा प्रशासन के उदार रवैये के कारण समस्या की शिकायत प्रधानमंत्री पोर्टल पर  दिनांक 06 अक्टूबर 2017 को  किया. इस अर्ज़ी के संदर्भ में वसई विरार मनपा प्रभाग समिती एच नवघर माणिकपुर के ठेका अभियंता द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को बारिश के बाद इस समस्या का निवारण किया जाएगा ऐसी जानकारी ठेका अभियंता ने प्रधानमंत्री कार्यालय को दी।उक्त समस्या को लेकर आज चार साल पूर्ण हो गए लेकिन समस्या जस की तस बनीं है. इसका मतलब क्या निकाला जाए? यह सब से अहम सवाल है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने कहा कि मनपा और सत्ताधारी ने इतने साल नागरिकों को गलत जानकारी देने और गुमराह करने का काम किया है.  लेकिन नागरिकों के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को भी गलत जानकारी देकर गुमराह करने से नही बक्शा जो कि यह बहुत गंभीर बात है।उन्होंने कहा कि मैंने इस विषय को गंभीरता से देखते हुए मनपा आयुक्त को एक लिखित पत्र से अवगत कराया और विनंती की है कि इस विषय की जांच कर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी पर उचित और कठोर करवाई की जाए साथ ही समस्या का तुरंत निराकरण भी किया जाए अन्यथा इस प्रकरण की लिखित शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय को की जायेगी.


Most Popular News of this Week