Breaking News

अमृत महोत्सव पर निकली साइकिल यात्रा पहुंची पालघर,लोगों ने किया भव्य स्वागत

अमृत महोत्सव पर निकली साइकिल यात्रा पहुंची पालघर,लोगों ने किया भव्य स्वागत

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आजादी के बलिदानियों की वीरगाथा का बखान करने के पहुंची सीआईएसएफ की साइकिल यात्रा ने लोगों में जोश भर दिया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की यह साइकिल यात्रा शुक्रवार को पालघर पहुंची। आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाया जा रहा अमृत महोत्सव लोगों में जोश भर रहा है। सीआईएसएफ की साइकिल रैली आने की जानकारी होने के बाद से स्वागत की तैयारी होने लगी थी। जवानों ने साइकिल लेकर मनोर में प्रवेश किया, तो उनका फूल माला पहनाकर लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर खुद पालघर के पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे अपने जवानों के साथ मौजूद रहे। साइकिल यात्रा आज गुजरात के लिए रवाना हो गई। साइकिल यात्रा 31 अक्टूबर को गुजरात के केवडिया पहुँचेगी। बतादे कि इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को याद करना है। साथ ही रास्ते में पड़ने वाले महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं से रूबरू कराना है।


पुलिस अधीक्षक ने जवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए साइकिल यात्रा में लिया भाग
अमृत महोत्सव पर निकली साइकिल यात्रा में जवानों का जोश बढ़ाने के लिए पालघर के पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे ने मनोर से वापी तक खुद साइकिल चलाई। साइकिल यात्रा के बाद पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया गया।


Most Popular News of this Week