Breaking News

दो लोगो ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

दो लोगो ने की फांसी लगाकर आत्महत्या


वसई ; वसई तालुका के अलग अलग पुलिस स्टेशन अंतर्गत दो लोगो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जिनकी उम्र 31 वर्ष व 42 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी है। मिली जानकारी के अनुसार,भावेश दुबले (31),वाकीपाडा नायगांव पूर्व मे रहता था। बताया गया है कि भावेश दारू का सेवन करता था तथा काम न होने से परेशान घटना के दिन रात्रि में घर के छत में लगे पंखे में ओढ़नी की सहायता से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। यह घटना 20 अक्टूबर को रात्रि में घटी है। वालीव ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी घटना में चांद मंसूरी (42) साई दत्त झोपड,विरार पूर्व में रहता था। बताया गया है कि किसी अज्ञात कारण वश मंसूरी ने 22 अक्टूबर को घर मे लगे पंखे में ओढ़नी की सहायता से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। विरार पुलिस ने शवको पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनो मामले में पुलिस ने कलम 174 के तहत केस पंजीकृत कर आगे की तहकीकात में जुट गयी है।


Most Popular News of this Week