Breaking News

भीषण सड़क दुर्घटना में दो की दर्दनाक मौत , 2 घायल

भीषण सड़क दुर्घटना में दो की दर्दनाक मौत , 2 घायल

विरार ; मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगो की दर्दनाक मौत, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह घटना वालीव व माणिकपुर थाना क्षेत्र में घटी है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी है। पुलिस ने बताया कि 21 अक्टूबर रात्रि लगभग 12 बजे के आसपास शानबार नाका,नालासोपारा पूर्व क्षेत्र में सड़क क्रॉस करते वक्त दो मोटर सायकिल में जोरदार टक्कर होने से स्कूटी क्र.(एमएच 48-बीएन 7642) चालक की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि मोटरसाइकिल (क्र.एमएच 48-बीएस 2180 ) फिराज सय्यद (25) और इन्द्रशे सिंह (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनो को एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वही पुलिस ने मृतक का शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना वालीव थाने क्षेत्र में घटी है। पुलिस ने मृतक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। क्योंकि मृतक चालक की लापरवाही के कारण उक्त हादसा घटा था। दूसरी घटना ; 22 अक्टूबर को शाम लगभग 5 बजे के आसपास अंबाड़ी रोड,महावीर चौक वसई पश्चिम इलाके में एक्टिवा मोटरसाइकिल क्र.एमएच 48-बीड़ी 0906 व पानी टैंकर एमएच 04/पी6409 में जोरदार भिड़ंत हो गया। बताया गया कि,पानी टैंकर चालक ने पीछे से एक्टिवा मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मारा। हादसे में मिना राजकुमार म्हात्रे (52) की मौत हो गयी। माणिकपुर पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही टैंकर पानी चालक मोहम्मद इलीयास अली (43) के ऊपर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, दोनो मामले की जांच पुलिस कर रही है।


Most Popular News of this Week