Breaking News

पापा भैया को छोड़ दो, मुझे मार दो

पापा भैया को छोड़ दो, मुझे मार दो

भोपाल। आज के इस आधुनिक युग में मनुष्य इतना स्वार्थी हो चुका है कि यह कोई कहना और सुनना नहीं चाहता। इसके विपरीत एक नाबालिग बहन ने अपने छोटे भाई की जान संकट में देख अपने प्राणों की आहुति दे कर रिस्ते की सीख दे गई। दरअसल यह दर्द विदारक घटना पिछले दिनों मध्यप्रदेश के अशोकनगर में घटित हुई। इस घटना की चहुंओर चर्चा हो रही है। इस पर इनसाइट न्यूज डाट कॉम के वरिष्ठ संवाददाता की पढ़ें खाश रिपोर्ट।  
गौरतलब हो कि यह मामला जिला अशोकनगर मध्य प्रदेश के शाढ़ौरा थाना क्षेत्र के परबई गांव का है। यहां एक विवाहित महिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई। महिला के पति ने अपनी धोखेबाज पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए खतरनाक और शर्मसार करने वाली साजिश रची। वह उस कमरे में वापस आया, जहां उसकी १३ साल की बेटी और बेटा सो रहे थे। वह बहुत गुस्से में था। उसने कहा कि तुम दोनों में से किसी एक को मरना होगा। बताओ कौन मरेगा। यह कहकर वह अपने ही बेटे की हत्या करने के लिए आगे बढ़ा, तभी उसकी १३ वर्षीय बेटी बीच में आ गई। उसने कहा कि पापा भैया को छोड़ दो, मुझे मार दो। इतना सुनते ही उस व्यक्ति ने बेटे को छोड़ दिया और बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारे पिता ने पुलिस को जाकर बताया कि उसकी पत्नी, उसकी बेटी की हत्या करके अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई है। पुलिस ने उसकी कहानी पर विश्वास कर लिया और मामला दर्ज करके जांच प्रारंभ कर दी, लेकिन प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, जब पुलिस ने मासूम बच्चे को विश्वास में लिया तो उसने सारी कहानी बता दी। एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बालक के बयान की पुष्टि की है। यह घटना स्थानीयों की जुबान पर इन दिनों छाई हुई हैं।


Most Popular News of this Week