
सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत
पालघर बोईसर मार्ग पर आज हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक पुलिसकर्मी की मृत्यु हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुँची पुलिस आरोपी टेंपो चालक पर केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार आज उमरोली में टेम्पो व बाइक की टक्कर हुई जिसमें बाइक सवार पुलिसकर्मी चुनीलाल कोकणी बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें तत्काल स्थानीय लोग अस्पताल ले गए लेकिन उनकी मौत हो गई । पुलिसकर्मी बोईसर थाने में कार्यरत थे।