Breaking News

शहीद जवानों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

शहीद जवानों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि


पालघर पुलिस के जवानो ने आज इंडो चीन बार्डर व भारत पाक बॉर्डर पर शहीद जवानों की शहादत को याद किया। जिलाधिकारी माणिक गुरसल,पुलिस अधीक्षक दत्तात्रय शिंदे,अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश गायकवाड़ सहित पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। लेह लद्दाख में 20 अक्टुबर 1949 को पेट्रोलिंग के लिए गए भारतीय सेना के दो जवान कैम्प वापस नही लौटे तो 21 अक्टूबर को जवानों की खोज में इंडो तिब्बत बॉर्डर फोर्स के डीवाएसपी कर्ण सिंह के नेतृव में सीआरपीएफ व इंडो तिब्बत फोर्स के दो अधिकारियों सहित बीस जवानों को भेजा गया जिन पर गश्ती के दौरान चीनी सैनिको ने अचानक हमला बोल दिया चीनी हमले में 10 जवान शहीद हो गए और चार अन्य जवान जख्मी हो गए जिनकी शहादत को सलाम करते हुए देश भर की पुलिस 21अक्टूबर को शहीद दिवस के रूप मानते हुए शहीद जवानों को श्रधांजलि अर्पित करती है।

 


Most Popular News of this Week