अपराध
क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में गांजा जप्त
क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में गांजा जप्त
वसई ; मीरा - भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की केंद्रीय अपराध शाखा ( क्राइम ब्रांच ) की टीम ने नालासोपारा पूर्व धानिव बाग तालाब के पास गांजा तस्कर पर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में टीम ने 13 हजार से अधिक माल जप्त किया है।यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी है। पुलिस ने बताया कि केंद्रीय अपराध शाखा ( क्राइम ब्रांच ) की टीम ने नालासोपारा पूर्व के धानिवबाग तालाब,नालासोपारा फाटा रोड स्थित आरोपी निलेश शांताराम जाधव (39 ) के पास से 1 किलो 300 ग्राम वजन गांजा (अमली पदार्थ ) जप्त किया है। पुलिस के मुताबिक, गांजा की कीमत 13 हजार रुपये से ज्यादा आकी गयी है। आरोपी निलेश धानिवबाग,नालासोपारा पूर्व का रहने वाला है। आरोपी निलेश के खिलाफ वालीव थाने में एडीपीएस एक्ट के तहत केस रजिस्टर किया गया है। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
8 किलो गांजा के साथ दो हुए गिरफ्तार
वसई ; विरार पुलिस ने तिल्हेर नाका क्षेत्र से दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत 61 हजार से अधिक बताई गयी है। पुलिस ने यह जानकारी बुधवार को दी है। पुलिस ने बताया कि यह सफलता परिमण्डल 03 डीसीपी प्रशान्त वांघुडे, एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में विरार थाने के सीनियर पीआई सुरेश वराडे के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी की टीम ने पाई है। पुलिस के मुताबिक,मांडवी दुरक्षेत्र अंतर्गत मौजे तिल्हेर गांव स्थित आरोपी तारक दुखंती भारतीय (40) और राजेंद्र संदिपान कांबले (49) को तिल्हेर नाका इलाके से दबोचा।पुलिस ने बताया कि, इनके पास 8 किलो 200 ग्राम वजन गांजा बरामद किया गया है।जिसकी कीमत 61,500 रुपये आकी गयी है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ विरार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस पंजीकृत किया गया है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।