Breaking News

अनाधिकृत निर्माणों पर मनपा का चला हथौड़ा

अनाधिकृत निर्माणों पर मनपा का चला हथौड़ा

वालिव में 3 हजार वर्ग फुट निर्माण पर कार्रवाई

वसई। वसई विरार शहर महानगरपालिका ने सोमवार को जी प्रभाग समिति के वालिव नाईकपाड़ा में अवैध निर्माण कार्य पर कार्रवाई की.  इसमें तीन हजार वर्ग फुट से अधिक अनधिकृत निर्माण को जेसीबी की मदद से तोड़कर समतल कर दिया गया है. वसई विरार शहर के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में अनधिकृत निर्माण होने लगे हैं।  लेकिन महानगर पालिका द्वारा इस अनाधिकृत निर्माण की अनदेखी के कारण काम जोरों पर था। इस संबंध में अक्सर महानगरपालिका से शिकायत की जाती है। उच्च न्यायालय ने कोरोना काल में दौरान किसी भी अनधिकृत निर्माण पर कार्रवाई करने की रोक लगा दी थी।  मनपा प्रशासन को भी यही आदेश दिया गया था। जिस वजह से वसई विरार मनपा अनधिकृत निर्माणों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाया।  इसका फायदा उठाकर कई भू-माफियाओं ने अनाधिकृत निर्माण शुरू कर दिया था। इस दौरान वालिव-नाइकपाड़ा क्षेत्र में बड़ी संख्या में अनधिकृत निर्माण हुए हैं.  पूरे वालिव संभाग में अनाधिकृत निर्माणों के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए आयुक्त गंगाधरन डी.  उन्होंने वालिव-नाइकपाड़ा में प्लाट संख्या 66 पर मनपा की अनुमति के बिना किये गये अनाधिकृत निर्माण कार्य को हटाने के आदेश दिये थे.  आयुक्त के आदेश के बाद वालिव संभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त सुभाष जाधव और अतिक्रमण विभाग की एक टीम ने क्षेत्र में तीन हजार वर्ग फुट अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त कर दिया है.


Most Popular News of this Week