Breaking News

पुलिस की कार्रवाई में वाहन सहित लाखो का प्रतिबंधित पदार्थ जप्त

पुलिस की कार्रवाई में वाहन सहित लाखो का प्रतिबंधित पदार्थ जप्त

विरार ; वसई तालुका के अलग - अलग पुलिस स्टेशन क्षेत्र में प्रतिबंधित पदार्थ पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए वाहन सहित लाखों रुपये का माल बरामद किया है। पुलिस ने कुल 5 आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत किया है।पुलिस ने यह जानकारी बुधवार को दी है।गौरतलब है कि महाराष्ट्र शासन प्रतिबंधित पदार्थ पर पूरी तरह से बैन कर दिया है। पुलिस ने बताया कि 19 अक्टूबर को तुलिंज पुलिस ने नालासोपारा पूर्व पाच अम्बा गालानगर रोड स्थित एक टेम्पो को अपने गिरफ्त में लिया।यह टेंपो वसई स्थित जा रही थी। पुलिस के मुताबिक,टेम्पो से विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधित पदार्थ की एक बड़ी खेप बरामद किया गया है। जिसकी कुल कीमत 10,84,000 रुपये आकी गयी है। इस मामले में तुलिंज पुलिस ने टेम्पो क्र.एमएच 47-वाय 3247 चालक राकेश शर्मा ,टेम्पो मालिक,माल देने वाला नीलेश शेठ व माल लेने वाला चंदन गुप्ता के ऊपर केस दर्ज कर लिया है। दूसरी घटना ; सहायक पुलिस  आयुक्त पंकज शिरसाट अपनी टीम के साथ गस्त कर रहे थे,जैसे ही भिवंडी -चिंचोटी रोड स्थित पहुँचे , तभी एक टेम्पो को रोका , और टेम्पो से विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधित पदार्थ की एक बड़ी खेप बरामद किया। पुलिस ने बताया कि माल व टेम्पो को मिलाकर कुल 10,20,800 रुपये का माल जप्त किया गया है। आरोपी सुनील जाधव (26) के खिलाफ वालीव थाने में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक ,उक्त दोनों कार्रवाई को मिलाकर पुलिस 2,104,800 रुपये का माल बरामद किया है। पुलिस ने उक्त आरोपियों के ऊपर कलम 328,272,273 व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की छानबीन पुलिस कर रही है।



Most Popular News of this Week