
पालघर
शिवसेना का पहल , पालक मंत्री को निवेदन पत्र
शिवसेना का पहल , पालक मंत्री को निवेदन पत्र
वसई विरार में "हिन्दी भाषा भवन" की स्थापना की जाए ; दिवाकर सिंह
वसई ; वसई विरार में विभिन्न लंबित विकास कार्यों को पूरा करने के संबंध में शिवसेना पदाधिकारियों ने मंगलवार पालक मंत्री दादाजी भूसे से उनके आवास पर मुलाकात की। बैठक में वसई विरार मनपा के विलंब से लंबित विकास कार्यों पर चर्चा की गयी. पालक मंत्री ने शिवसेना के पदाधिकारियों को आश्वासन भी दिया है कि वह मनपा से बात करेंगे ताकि जल्द ही विकास कार्य शुरू किया जा सके। शिवसेना के उप तालुका प्रमुख दिवाकर सिंह ने कहा कि वसई विरार में हिंदी बोलने वालों की बढ़ती आबादी को देखते हुए यहां हिंदी भाषा भवन का होना जरूरी है.उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिंदी भाषा भवन में एक बैठक कक्ष, एक पुस्तकालय और अन्य सेवाएं शामिल होनी चाहिए। उन्हें उम्मीद है कि वसई विरार में हिंदी भाषा भवन के निर्माण से हिंदी भाषी लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा। दिवाकर सिंह ने पालक मंत्री दादाजी भूसे से भी अनुरोध किया कि वे वसई विरार शहर में हिंदी भाषा भवन की स्थापना और हिंदी भाषा भवन की स्थापना के लिए उपयुक्त बजटीय प्रावधान के संबंध में संबंधित विभाग के साथ अनुवर्ती कार्रवाई करें। बैठक दादाजी भूसे के आवास पर हुई।