
पालघर
बस चालक और कंडेक्टर को किया गया सम्मानित
बस चालक और कंडेक्टर को किया गया सम्मानित
पालघर डिपो के कंडेक्टर विलास राठौड़ और चालक किशोर हिवाले की ईमानदारी की हर जगह तारीफ हो रही है. पालघर से औरंगाबाद की बस में ड्यूटी के दौरान निफाड और नासिक के बीच पांडुरंग मच्छनगर यात्री बस में 50 हजार नकद और दस्तावेजों का कुछ बैग भूल गए.चालक व वाहक ने ईमानदारी से उस बैग की तफ्तीश कर फिर उस यात्री की तलाश कर बैग यात्री को सौंप दिया । तत्पश्चात पालघर डिपो की ओर से चालक किशोर हिवाले और वाहक विलास राठौर को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।