Breaking News

नालासोपारा के युवक ने पूरी की दो बच्चों की हेलिकॉप्टर में बैठने की ख्वाहिश

नालासोपारा के युवक ने पूरी की दो बच्चों की हेलिकॉप्टर में बैठने की ख्वाहिश

वसई। भीख मांगकर अपना पेट भरनेवाले दो बच्चों को हेलीकॉप्टर में बिठाने का सपना नालासोपारा के एक युवक ने पूरा कर दिखाया है. नालासोपारा के रहने वाले उस युवक का नाम यश माने है और उसने यह यात्रा अपने खर्चे पर की है। यश माने नालासोपारा के रहने वाले हैं और वे सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।  नालासोपारा के दो बच्चों ने यश माने से हेलीकॉप्टर पर बैठ सैर करने की इच्छा जताई थी। यश ने इन दोनों से वादा किया कि "चिंता मत करो..मैं तुम्हें हेलीकॉप्टर में बिठाऊंगा। यश ने ऐसा कहने के बाद इन दोनों बच्चों के सपने को साकार किया है. इनमें रवि वेलपट्टी (6) और अंजलि मोडेम (7) ये दोनों बच्चे नालासोपारा पश्चिम स्टेशन परिषर के फुटपाथ पर रहते है। हेलीकॉप्टर में बैठने के बाद उनके चेहरे पर आनंद भरी मुस्कान देखने को मिली, वे काफ़ी खुश नज़र आ रहे थे. यश ने बच्चों को शुक्रवार 15 अक्टूबर की दोपहर में मुंबई के विलेपार्ले, वसई विरार और ठाणे इन क्षेत्रों का दर्शन हेलिकॉप्टर से करवाया.


Most Popular News of this Week