Breaking News

ड्रग्स सप्लाई के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार

ड्रग्स सप्लाई के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार

पालघर जिले में एनसीबी की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 500 ग्राम से अधिक मेफेड्रोन जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद एजाज याकूब शेख के रूप में हुई है, जो दक्षिण मुंबई के जे. जे. रोड का निवासी है। उन्होंने कहा, ''गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने वसई पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास छापेमारी की और 205 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया तथा शेख को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान मिली सूचना के आधार पर नालासोपारा में छापेमारी की गई और 300 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया। अधिकारी ने कहा आरोपी ने नाईजीरिया के एक नागरिक से मादक पदार्थ खरीदा और मुंबई में एक ग्राहक को बेचने जा रहा था। उससे मिली सूचना के आधार पर एनसीबी ने महानगर के पश्चिमी हिस्से में छापेमारी कर रैकेट का भंडाफोड़ किया। बतादे कि पिछले काफी समय से कई नाइजीरियन नागरिकों को ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 


Most Popular News of this Week