Breaking News

बोईसर: समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा माँ भवानी ग्रुप,कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को कर रहा जागरूक

बोईसर: समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा माँ भवानी ग्रुप,कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को कर रहा जागरूक


पालघर. जिले में कोविड टीकाकरण ने अब रफ्तार पकड़ ली है, लेकिन अभी भी कुछ लोग भ्रांतियों व भय के कारण टीका नहीं लगवा रहे हैं। ऐसे लोगों को जागरूक करने का काम माँ भवानी ग्रुप कर रहा है। बोईसर के ओसवाल मार्केट में माँ भवानी ग्रुप ने रिलायंस फाउंडेशन के साथ संयुक्त तत्वाधान लोगों को वैक्सीन देने के लिए एक कैंप लगवाया है। दो दिनों के शिविर में आज करीब 300 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। ग्रुप के पदाधिकारियों ने बताया कि रविवार को भी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। माँ भवानी ग्रुप की अध्यक्ष आशा सैनी ने बताया कि संघटन कई वर्षो से जनसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि सेवा से बड़ा कोई पुण्यकार्य नही है। आशा सैनी ने कहा कि कोरोना काल जहां गरीबो की बस्तियों में सैनिटाइजर का छिड़काव कर उनके भोजन का प्रबंध किया गया,तो वही अब ग्रुप के सभी कार्यकर्ता लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक कर रहे है। और इसके लिए शिविर लगाए जा रहे है। कविता सैनी,साम्भवी चौधरी, साक्षी चौधरी, आकृति मिश्रा, सुनीता प्रजापति,रागनी वर्मा गार्गी वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


Most Popular News of this Week