Breaking News

दो दुकान जलकर खाक

पालघर जिले में दहानू के मुख्य बाजार इलाके में स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लैक्स में आग लगने से दो दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गयीं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।उन्होंने बताया कि दहानू रोड रेलवे स्टेशन के समीप शॉपिंग कॉम्प्लैक्स में बृहस्पतिवार देर रात करीब डेढ़ बजे आग लगी। आग में दवा की एक दुकान और कपड़े की एक दुकान जलकर खाक हो गयीं। दहानू नगर परिषद की दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।''

उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी लेकिन जांच के बाद ही असली वजह पता चल पाएगी।


Most Popular News of this Week