बिजली चोरों के खिलाफ धड़क अभियान
225 विशेष दस्तों में मिले 405 बिजली चोर व 118 स्थानों का अनाधिकृत उपयोग
पालघर ; एमएसईडीसीएल के कल्याण मंडल में 7 से 9 अक्टूबर तक लगातार तीन दिनों तक बिजली चोरों पर कार्रवाई कर 4 हजार 659 बिजली कनेक्शनों का निरीक्षण किया गया. इसने 401 स्थानों पर विभिन्न हैंडगनों का उपयोग करके बिजली चोरी और 118 स्थानों पर बिजली का अनधिकृत उपयोग पाया। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ आपराधिक और दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, यह पाया गया कि 220 स्थानों पर बिजली का सही उपयोग मीटर में दर्ज नहीं किया गया था। कार्रवाई के दौरान 83 संदिग्ध बिजली मीटरों को बदला गया। कल्याण परिमंडल के मुख्य अभियंता धनंजय औंधेकर के मार्गदर्शन में और मुख्य अभियंता दीपक पाटिल, दिलीप भोले, राजेश सिंह चव्हाण, किरण नागवकर के नेतृत्व में, 225 विशेष टीमों द्वारा 200 महिलाओं और 214 सुरक्षा सहित 978 कर्मचारियों के साथ ऑपरेशन किया गया था। पहरेदार ऑपरेशन के लिए 32 पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया था। निरीक्षण किए गए कुल बिजली कनेक्शनों में से 8.6 प्रतिशत ने मीटर के साथ छेड़छाड़ की या सीधे मीटर को बायपास किया। संबंधित 401 उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कार्रवाई की जा रही है। बिजली के अनाधिकृत उपयोग के आरोप में 118 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 126 के तहत कार्रवाई की जा रही है। कल्याण पूर्व व पश्चिम मंडल के सोनारपाड़ा, नंदीवली, कालेगांव, संदीप, कटेमनवाली, कटाई, परनाका, अंसारी चौक, गोविंदवाड़ा, शिवाजी चौक क्षेत्र में 50 दस्ते द्वारा चलाए गए अभियान में 94 स्थानों पर 1 लाख 74 हजार यूनिट बिजली चोरी और 19 जगहों पर 10 हजार 400 यूनिट बिजली का इस्तेमाल किया गया। टिटवाला, शाहपुर, वीनस चौक, 30, गायकवाड़ पाड़ा, तानाजी नगर, ऊनी चॉल, खुंटवाली कल्याण ग्रामीण और उल्हासनगर एक व दो संभाग के क्षेत्रों में 123 स्थानों पर बिजली चोरी और 11 स्थानों पर अनधिकृत उपयोग का पता चला. वसई एवं विरार संभागों में विट्ठल मंदिर, पेल्हार, नवजीवन, एवरशाइन नगरी, सहकारनगर, मानववेलपाड़ा आदि में 58 टीमों ने 1 लाख 37 हजार यूनिट बिजली (करीब 19 लाख रुपये) की चोरी और 57 हजार 600 यूनिट के अनाधिकृत उपयोग का खुलासा किया. 87 स्थान। पालघर संभाग के मनोर व विक्रमगढ़ क्षेत्र में 25 टीमों ने बिजली चोरी के 97 और बिजली के अनाधिकृत उपयोग के 35 कनेक्शनों पर कार्रवाई की.
*और तेज होगा अभियान*
बिजली की चोरी एक गंभीर सामाजिक अपराध है जिसमें कड़ी सजा और दंडात्मक कार्रवाई की जाती है। मुख्य अभियंता धनंजय औंढेकर ने बताया कि वेलफेयर जोन में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और इस अभियान को और तेज किया जाएगा