Breaking News

ठाणे में लगा रक्तदाताओं तादाद

ठाणे में लगा रक्तदाताओं तादाद

वसई ; महाराष्ट्र के सीएम व शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के मार्गदर्शन में ठाणे जिला के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में ठाणे शिवसेना की ओर से जांभली नाका स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान में नवरात्रि पर्व पर दुर्गाभक्तदान ने लगाया रक्तदान शिविर का आयोजन, जिसमे दूर - दराज के लोग पहुँचकर रक्तदान किया। वही वसई - विरार के शिवसेना युवा नेता पंकज देशमुख ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अवसर पर वसई, नालासोपारा और बोईसर विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में शिवसैनिकों ने सोमवार को महारक्तादन कार्यक्रम में रक्तदान किया। देशमुख ने कहा कि, इस दौरान पालकमंत्री शिंदे ने हर रक्तदाता के पास गए और उनका हालचाल लिया। देशमुख ने कहा कि रक्तदान को महादान समझते हैं, रक्तदान एक सामाजिक दायित्व है। देशमुख कहते है कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है, क्योंकि दान के रूप में दी गई खून की चन्द बूदें किसी जरूरतमंद को नया जीवन प्रदान करती हैं।


Most Popular News of this Week