Breaking News

पालघर में दिखा बंद का असर

पालघर में दिखा बंद का असर

लखीमपुर खीरी की दर्दनाक घटना का विरोध व्यक्त करने में लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस द्वारा बुलाये गये महाराष्ट्र बंद का पालघर में असर देखने को मिला है। दहानू,तलासरी,विक्रमगढ़,वाड़ा इलाको में अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर दुकानें बंद रही। जबकि शहरी भागों में राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोगों की दुकाने बंद करवाते देखा गया। कांग्रेस की यूथ इकाई के जिला अध्यक्ष सत्यम ठाकुर ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या सोची समझी रणनीति का नतीजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार दोषियों को बचाने में जुटी है। बतादे कि देश की राजनीति में भूचाल ला देने वाले लखीमपुर खीरी कांड में शामिल दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार में शामिल तीनों दलों ने आज बंद बुलाया था।


Most Popular News of this Week