Breaking News

नालासोपारा में सुकन्या समृद्धि योजना खाता व आधारकार्ड शिविर का आयोजन

नालासोपारा में सुकन्या समृद्धि योजना खाता व आधारकार्ड शिविर का आयोजन

नालासोपारा। वसई विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत नालासोपारा में आधारकार्ड शिविर व सुकन्या समृद्धि खाता योजना का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम तुलिंज रोड स्थित केएमपीडी विद्यालय में दिनांक 7, 8 और 9 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है. इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम में आधार को मोबाइल नम्बर से लिंक, नए आधार कार्ड को बनाने एवं बायोमेट्रिक फ़ोटो, पता, नाम आदि बदलने का कार्य कम दर में किया जा रहा है. नाम पंजीकृत करने की अंतिम तारीख़ समाप्त हो गई है जिसमें सैकड़ों ने अपने नाम पंजीकृत करवाएँ. कार्यक्रम के आयोजक पूर्व सभापति निलेश देशमुख ने कहा कि बहुजन विकास आघाड़ी के विधायक एवं लोकनेता हितेंद्र ठाकुर एवं हमारे प्रथम महापौर राजीव पाटिल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह शिविर किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों को मद्द मिली. नागरिकों को आधार में अपने फ़ोटो, नाम, पता बदलने और मोबाइल नम्बर लिंक करने की समस्या होती थी. ऐसे में उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ता था. जिस वजह से शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बहुजन विकास आघाड़ी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों का योगदान मिला. उन्होंने कहा कि महत्वकांक्षी योजनाओं में से सुकन्या समृद्धि योजना प्रमुख है जिसमें देश की बेटियों की उच्च शिक्षा और शादी के लिये बचत करने के लिहाज से 0-10 वर्ष तक की बालिकाओं का न्यूनतम धनराशि रु0 250/- से सुकन्या समृद्धि खाता खोला जा सकता है। उपरोक्त खाते में 14 वर्ष तक प्रत्येक वर्ष न्यूनतम धनराशि रु0 250/- व अधिकतम धनराशि रु0 1,50,000/- जमा कर सकते हैं। जिसमें प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिये ब्याज का निर्धारण भारत सरकार द्वारा किया जाता है व वर्तमान में भारत सरकार द्वारा ब्याज दर निर्धारित किया गया है। इसकी जानकारी के लिए कई कॉल आयें और साथ ही खाते खुलवायें गए.


Most Popular News of this Week