Breaking News

आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर निकली यमराज रैली

आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर निकली यमराज रैली

वसई ; विरार और नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर  आरपीएफ द्वारा एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पार करने (पटरी पार) वाले यात्रियों के खिलाफ 06 अक्टूबर 2021 को यमराज अभियान निकाला गया। विरार में यह अभियान लायंस क्लब के समन्वय से शुरू किया गया था. इस अभियान के अंतर्गत दोनों रेलवे स्टेशन पर यमराज के साथ सुरक्षा बलों की एक रैली प्लेटफार्म पर निकाली गई। जिसमें यात्रियों जागरूक एवं सावधान रहने के लिए एक व्यक्ति को यमराज गेटअप पहना कर अभियान निकाला गया था. इसके साथ ही रेलवे ट्रैक को पार न करने के लिए जागरूक किया गया। इसमें यात्री को विभिन्न स्थानों यानी उत्तरी छोर, दक्षिण छोर, प्लेटफॉर्म और पटरियों के स्थानों को पार करना जीवन के लिए नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा विरार रेलवे स्टेशन पर ट्रेसपास स्थानों पर रेलवे लाइन पार करनेवालों के खिलाफ एक विशेष रेल अधिनियम अभियान भी चलाया गया, इस अभियान के दौरान 54 व्यक्तियों को पकड़ा गया और फिर कानूनी कार्यवाही के बाद, सभी पर न्यायालय वसई के समक्ष मुकदमा चलाया गया, जिसमें कुल जुर्माना 10200/ - रुपये लगाया गया। चालू वर्ष 2021 से 05.10.2021 तक कुल 1867 पटरी पार करने वाले को भी पकड़ा गया और उन पर  न्यायालय के समक्ष मुकदमा चलाया गया। आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।


Most Popular News of this Week